
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सर संचालक डॉ• मोहन भागवत ने 78वे स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर संघ मुख्यालय नागपुर मे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस अवसर पर डॉ भागवत ने कहा कि “हमने आजादी के 78 वर्ष पूरे कर।लिए है”। यह आजादी हमे अनगिनत लोगो के त्याग एवं बलिदान के बाद मिली है। हमारी आजादी के लिए लड़ने वाली पीढ़ी अब नही रही, परंतु हमे तथा हमारी आने वाली पीढ़ी को को इसे सुरक्षित बचाए रखना होगा। भारत पर केवल अपनी रक्षा की जिम्मेदारी ही नही बल्कि दुनिया के हित मे खुद को समायोजित करना भी हमारी परंपरा रही है। हमने किसी पर भी हमला नही किया, जब भी कोई मुसीबत मे पड़ा भारत ने हमेशा मदद करने की कोशिश की है।