A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरमध्यप्रदेशसागर

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

ध्वजारोहण के साथ वृक्षारोपण भी हुआ आयोजित

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर हषोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर शहर की विभिन्न क्षेत्रों की स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में मकरोनिया स्थित एसकेआर नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वजारोहण स्कूल के संचालक यश यादव द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया। रंग रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल की प्राचार्य स्वेता जैन ने बताया कि स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एवं स्कूल के बच्चों और स्टाफ के द्वारा पौधारोपण किया गया। स्कूल के संचालक यश यादव ने बताया कि पौधारोपण से प्रकृति सुन्दर और वातावरण स्वच्छ रहता है।

Back to top button
error: Content is protected !!