
श्रावस्ती न्यूज़
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय भिनगा श्रावस्तीमें अराजकता एवं लूट का अड्डा बना हुआ है शिक्षा के विकास के लिए भेजा गया सरकारीफंड पीएम श्रीजवाहर नवोदय विद्यालय के वाइस प्रिंसिपलश्री ए के सिंह द्वारा अपनी मर्जीके अनुसार खर्च किया जा रहाहै तथा बिना किसीटेंडर अपनी सुविधा अनुसारखुद जाकर सामानों की खरीद फरोखत कर रहे हैं विद्यालय के सारे टेंडर निरस्त कराए जा चुके हैं और सारा माल बहराइच बलरामपुर लखनऊ सेना लाकर कानपुर से लाया जा रहा है जो की भिनगा से काफी उचित दूरी पे स्थित है श्री ए के सिंह द्वारा खुद जाकर खरीद की जाती हैं और कमीशन के पैसा बड़े पैमाने पर बंदरबाट किया जा रहा हैं
जिसकी शिकायत कईबार रीजनल ऑफिस में की जा चुकी है वहां से भी कोईउचित कार्रवाई नहीं की गई
जिससे यहां परपढ़ने वाले बच्चों का भविष
एवं भोजनालय कीव्यवस्था खाना बहुतही घटिया प्रकार कादिया जा रहा है