A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

धर्मनाथ प्रभु की चलित प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर धर्मनाथ भगवान का पूजन , अर्चन , अट्ठारह अभिषेक कर महाआरती की

 

जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट।

सरदारपुर। धर्मधरा बरमंडल में सौधर्म वृहत्तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ बरमंडल द्वारा दादा गुरूदेव श्रीमदविजय राजेंद्रसूरीश्वरजी मसा एवं लोकसंत श्रीमदविजय जयंतसेनसुरीश्वरजी मसा की कृपा दृष्टि और प पूज्य गच्छाधीपति श्रीमदविजय नित्यसेनसुरीश्वरजी मसा, प पूज्य आचार्यदेवेश श्रीमदविजय जयरत्नसेन सुरीश्वरजी मसा के शुभाशीष से बरमंडल के लाबरिया दसाई मार्ग पर स्थित जयंत परिसर में धर्मनाथ प्रभु की चलित प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर धर्मनाथ भगवान का पूजन , अर्चन , अट्ठारह अभिषेक कर महाआरती की गई तत्पश्चात स्वामीवात्सल्य किया गया। स्वामीवात्सल्य का लाभ समाज के चौधरी सुरेशचंद्र कांकरिया एवं परिवार द्वारा लिया गया। इस दौरान समाज के जयप्रकाश जैन , प्रकाशचंद्र लोढ़ा , समीरमल जैन , अशोककुमार बाफना , दिनेश डोसी, पंकज भंसाली , दीपक पीपाड़ा , आशीष जैन , भंवरलाल जैन खूंटपला , पंकज लोढ़ा राजगढ़ , कमल जैन दसाई सहित श्रीसंघ लाबरिया के अध्यक्ष राकेश बाफना एवं बड़ी संख्या में श्री संघ सदस्य मौजूद थे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!