।
। सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के आमंत्रण पर भाई-बहन के पवित्र प्रेम और स्नेह के पर्व रक्षाबंधन मनाने एकजुट हुई।बहनों ने सर्वप्रथम विधायक कार्यालय में उपस्थित सभी भाइयों को तिलक लगाकर आरती उतारी एवं उनके दीर्घायु होने की मंगल कामनाएं करते हुए कलाइयों में राखी बांधी।इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार केवल धागों का त्यौहार नहीं वरन् भाई-बहन के अटूट प्रेम,विश्वास, समर्पण और पावनता का बंधन है।कलाई पर बंधा हर एक धागा भाई-बहन के पवित्र बंधन का प्रतीक है।विधायक लारिया ने बहनों के सम्मान,समृद्धि और सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई तथा उन्होंने सभी बहनों के जीवन में सुख,शांति,समृद्धि एवं उन्नति की मंगल कामनाएं करते हुए उपहार भेंट किया।साथ ही उन्होंने मातृशक्ति की रक्षा व सम्मान का प्रण लेने की अपील की।उन्होंने रक्षाबंधन अवसर पर उपस्थित बहनों को अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन कराने की अपनी बात रखी।विधायक लारिया के स्नेहिल आमंत्रण पर सागर सांसद डॉ.श्रीमती लता वानखेड़े कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुई। सांसद श्रीमति लता वानखेड़े ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के अमर प्रेम के अटूट बंधन के पर्व रक्षाबंधन को एक साथ मनाने के इस पल में सहभागिता कर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।। उन्होंने सभी क्षेत्रों से आई बहनों को रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभ मंगलकामनाएं अभिव्यक्त की।इस पावन अवसर पर चैन सिंह (जिला उपाध्यक्ष),श्रीमति जयंती मौर्य (जिला मंत्री), कपिल कुशवाहा (मंडल अध्यक्ष), मिहिलाल अहिरवार (अध्यक्ष नपा मकरोनिया) अंकित तिवारी (जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो),मंडल पदाधिकारी,पाषर्दगण,महिला मोर्चा,युवा मोर्चा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।