A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

स्कूलों में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया

*परमेश्वरी पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन*

सक्ती समाचार – परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति द्वारा संचालित विद्यालय परमेश्वरी पब्लिक स्कूल सक्ति में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कृष्ण कुमार देवांगन (सचिव, परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति), श्रीमती रेखा देवांगन (कोषाध्यक्ष, परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति) एवं संस्था प्राचार्य एम. विकास देवांगन द्वारा के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण एवं श्रीकृष्ण जी की आरती कर नन्हे-मुन्हे कान्हा राधा के द्वारा केक कर किया गया। इस अवसर पर कक्षा 3 री एवं 4थीं से अनामिका एवं ग्रुप के द्वारा रिमिक्स सांग में डांस, कक्षा 3 री एवं 4थीं से ख्याति एवं ग्रुप के द्वारा रिमिक्स कृष्णा सांग में डांस, कक्षा 5वीं से कविता एवं रुपाली के द्वारा राधा कैसे न जले सांग में डांस, अंतरा एवं ग्रुप के द्वारा राधा कैसे न जले सांग में डांस, भूमिका केंवट एवं ग्रुप के द्वारा मैया यशोदा सांग में डांस, कक्षा 7 वीं से कृतिका के द्वारा ओ कृष्णा है सांग में डांस, क्षमा एवं ग्रुप के द्वारा श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी सांग में डांस, कक्षा 8 वीं से जागृति एवं ग्रुप के द्वारा श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी सांग में डांस, एवं विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं के द्वारा गो गोविंदा सांग में बहुत सुंदर डांस प्रस्तुत किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में कक्षा नर्सरी से कक्षा – 2 फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कक्षा पहली से पांचवीं चित्रकला, थाली सजाओ, बांसुरी सजाओ, मटका सजाओ एवं मटका तोड़ प्रतियोगिता, कक्षा 6वीं से 10वीं चित्रकला (राधा कृष्ण), बांसुरी सजाओ, फूलों की माला बनाना, मुकुट सजाओ, झुला सजाओं प्रतियोगिता एवं मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं निकहत खान, दीक्षा देवांगन, गरिमा यादव, तारा देवांगन, हितेष यादव, संदीप देवांगन, शारदा नामदेव, लक्ष्मी देवांगन, उषा देवांगन, विनीता निषाद, भुनेश्वरी बरेठ, स्वेक्षा रावत, गौरव यादव, प्रीति यादव, वाणी देवांगन, युक्ति देवांगन, कुसुम देवांगन, चंचल यादव, दिपाली कसेरा, राधिका देवांगन, कुंती भार्गव, अनसुइया पटेल, ज्योति गवेल, विजय केंवट, पूनम तिवारी, प्राची शुक्ला, श्रद्धा देवांगन, सूरज सोनी, दीपक वैष्णव, प्रियंका यादव, रामेश्वरी सोनी, सन्नी उरांव, करन यादव, कुन्तला यादव एवं कर्मचारी रमा विश्वकर्मा, मंजू यादव और विनोदनी सोनी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन संदीप देवांगन एवं लक्ष्मी प्रधान द्वारा किया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!