इलाज में लापरवाही दो दिन के नवजात शिशु की मौत
भमोरा। रात में तबीयत खराब होने पर सुबह झोलाछाप से इलाज कराया। इसके बाद मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर ओवरडोज का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव मिलिक मझारा निवासी हरीश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके छोटे भाई अखिलेश की पत्नी अनीता देवी ने भमोरा सीएचसी पर पहली संतान के रूप में पुत्र को जन्म दिया। मंगलवार भोर में मासूम की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस पर गांव के एक झोलाछाप को दिखाया, जिन्होंने आकर बच्चे को ड्रॉप पिलाई। इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। शिकायत करने पर झोलाछाप ने गाली-गलौज की और शिकायत करने पर धमकी दी।