
रैयतदार जमाबंदी मे आधार एवं मोबाइल नंबर जोडवाकर पायें घर बैठे जानकारी – अंचलाधिकारी
गडहनी। प्रखण्ड अन्तर्गत सभी रैयातदार अपने जमाबंदी को अपने आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर से जरूर संबद्ध कराए ताकि उनको भविष्य में कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े उक्त बातें गड़हनी प्रखंड सह अंचल के अंचलाधिकारी दीपा कुमारी ने वार्ता के दौरान कही।उन्होंने कहा कि राजस्व कर्मचारी के द्वारा प्रखण्ड के पंचायतों मे कैम्प लगाकर आधार सीडिंग करने का कार्य भी जारी है।आज बुधवार को बराप पंचायत अन्तर्गत बराप गांव मे मुखिया चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व मे कृषको का आधार सीडिंग किया गया।उन्होने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना बिहार द्वारा सभी रैयातदार से अनुरोध किया गया है कि सभी लोग अपना आधार और मोबाइल नंबर जरूर फीड कराए ताकि आपकी जमाबंदी से संबंधित सभी प्रकार की सेवाएं जैसे दाखिल खारिज, एलपीसी, भु- लगान एवं राजश्व न्यायालय में दायर वाद आदि की जानकारी मोबाइल पर मिल सके।आमजन की सुविधा के लिए एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू की गई है।इसके साथ किसी भी जमाबंदी अर्थात खेसरा या प्लॉट में होने वाले किसी भी संबंधित परिवर्तन के प्रारंभ एवं संपन्न होने के संबंध में घर बैठे सूचना प्राप्त की जा सकती है।इससे राजश्व एवं भूमि सुधार विभाग व रैयातदार को भी सहूलियत हो सके।आगे उन्होने बताया कि आधार शिडिंग एवं मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों जिसमें भु- लगान रसीद, रैयत का आधार कार्ड, रैयत का मोबाइल नंबर के साथ अपने हल्का के राजस्व कर्मचारी से संपर्क कर अपना सीडिंग कराए या फिर किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो कार्यालय में आकर संपर्क करें।आपकी समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा।