पीलीभीत। पूरनपुर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मैलानी-पीलीभीत रेलखंड पर नियमित ट्रेनें चलवाने, माधोटांडा रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज और शेरपुर रेलवे क्राॅसिंग पर अंडरपास बनवाने की मांग को लेकर रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन विधायक बाबूराम पासवान को सौंपा। विधायक ज्ञापन को लेकर दिल्ली रवाना हो गए। बृहस्पतिवार को वे दिल्ली में केंद्रीय राज्यमंत्री से मिलने के बाद उनके साथ रेलमंत्री से मिलकर ट्रेनें चलवाने की मांग करेंगे।
मार्ग पर अमान परिवर्तन से पहले लखनऊ, बरेली, मथुरा, आगरा, राजस्थान, उत्तराखंड आदि के लिए ट्रेनें चलती थीं। मगर अमान परिवर्तन के बाद जिला मुख्यालय तक नियमित ट्रेन नहीं चल रही हैं। ज्ञापन में लखनऊ, बरेली, सीतापुर को एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनें चलवाने, नगर की माधोटांडा रेलवे क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज और शेरपुर रेलवे क्राॅसिंग पर अंडरपास बनवाने, माल लोडिंग को लोडिंग शैड स्थापित कराने आदि की मांग की गई।
ज्ञापन पर प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी, नगराध्यक्ष हाजी मोहम्मद जाहिद खां, नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता, दीपक अग्रवाल, अशोक खंडेलवाल, सचिन गुप्ता आदि ने हस्ताक्षर किए।