A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरबलौदा बाजार

तेजरफ्तार बाईक ,सडक पर खडे युवक को ठोकर मार दी ,मौके पर मौत।

तेजरफ्तार बाईक ,सडक पर खडे युवक को ठोकर मार दी ,मौके पर मौत।

रिपोर्ट:- प्रशान्त पटेल

बाईक सवार दोनों युवक गंभीर रुप से घायल ।।

गिधौरी से भटगांव बिलाईगढ़ मुख्य मार्ग पर ग्राम घटमडवा के शीत बाबा के पास गुरुवार शाम चार बजे के आसपास बिना नम्बर की लाल कलर की पल्सर बाईक तेजरफ्तार से गिधौरी से कुम्हारी तरफ जा रहा था उसी बीच शीत बाबा मंदिर के पास एक युवक शराब पीकर सडक पर खडा होकर आने जाने वाले को रोक रहा था औरउसी बीच में तेजरफ्तार बाईक सवार ने युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई है मृतक युवक की पहचान नही हो पाया है और बाईक सवार दोनों युवक की पहचान ओमप्रकाश विश्वकर्मा पिता दरस विश्वकर्मा 20 वर्ष ग्राम दर्री नवरंगपुर निवासी,एवं विशाल मानिकपुरी पिता दुकालू मानिकपुरी 28 वर्ष कुम्हारी निवासी को गंभीर चोंटे लगी हुई है घटना की जानकारी तत्काल गिधौरी पुलिस को दिया गया।और घायलों को एम्बुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपाली भेजा गया ।जहां डाक्टरों ने कुम्हारी निवासी विशाल मानिकपुरी को कसडोल रिफर किया गया है और युवक दर्री,नवरंगपुर निवासी ओमप्रकाश विश्वकर्मा की नाजुक स्थिति गंभीर होने से जिला अस्पताल बलौदाबाजार रिफर किया गया है ।और गिधौरी पुलिस मौके में पहुचंकर मामले की जांच एवं मृतक युवक की पतासाजी में लगे हुए है।

Back to top button
error: Content is protected !!