
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र हो गया है’ जिस कारण से अगले हफ़्ते नागपुर एवं विदर्भ क्षेत्र मे भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। नागपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने इस क्षेत्र के लिए चेतावनी जारी की है । व्यापक बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार मानसून के और मजबूत होने की संभावना है । भारतीय मौसम विभाग आईएमडी ने अगले दो दिनो के लिए विदर्भ के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। चंद्रपुर गढ़चिरोली जिलो मे सोमवार को भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नागपुर मे भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई जा रही है। शनिवार को नागपुर शहर मे असामान्य रूप से उच्च तापमान दर्ज किया गया। अगले चार से पांच दिनो मे मुंबई ठाणे पुणे मे अधिक बारिश की संभावना है। पश्चिम बंगाल और अलब सागर पर कम दबाव प्रणालियो के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।