ताज़ा खबर

भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी के के गया के पावन धरती पर आगमन होने पर वार्ड नंबर 37के पार्षद श्री मति सारिका वर्मा , सुनील बंबइया सहित अन्य भाजपा नेताओं द्वारा विष्णु चरण चिन्ह, अंग वस्त्र, फूल माला देकर भव्य स्वागत किया गया।

भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय जी गया जी के पावन धरती पर आगमन होने पर वार्ड संख्या 37के पार्षद श्रीमती सारिका वर्मा सहित भाजपा नेताओं सहित द्वारा कोइरीवारी ठाकुरबाड़ी के पास भवय स्वागत किया नित्या राय जी को विष्णु चरण एबं अंग बस्त माला फुल देकर स्वागत किया गया श्री नित्यानंद जी गया जिला भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए आए थे स्वागत करने वालों में सुनील बंबईया सहित दर्जनों कार्य कर्ता शामिल हुए।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Back to top button
error: Content is protected !!