ताज़ा खबर

Gaya Police का भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस

 

*#GAYA Police का भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस*

पी०टी०सी०-856 देवेन्द्र राय पर कोंच थाना में मैनेजर के पद पर नियुक्ति के दौरान बालू माफियाओं से संपर्क कर उन्हें थाना की गतिविधियों से अवगत कराने के आरोप में विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गई थी।

जांच प्राधिकार द्वारा की गई विस्तृत जांच में यह पाया गया कि पी०टी०सी०-856 देवेन्द्र राय के द्वारा कोंच थाना में नियुक्ति के दौरान बालू माफियाओं से संपर्क कर उन्हें अवैध बालू के खनन एवं परिवहन में सहयोग प्रदान किया गया है। इस घटना का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ था, जिसमें पी०टी०सी०-856 देवेन्द्र राय की आवाज की पुष्टि हुई है।

जांच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा पी०टी०सी०-856 देवेन्द्र राय को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है। साथ ही, गया जिला के सभी पंजीयों से उनका नाम विलोपित करने का भी निर्देश दिया गया है। यह उल्लेखनीय है कि पी०टी०सी०-856 देवेन्द्र राय वर्तमान में औरंगाबाद जिला में पदस्थापित हैं, और इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद को पत्राचार किया गया है।

गया पुलिस भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। गया पुलिस आपकी सेवा में सैदव तत्पर।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

  • वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
Back to top button
error: Content is protected !!