A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंडताज़ा खबर

सरायढेला क्षेत्र में बढ़ी चोरों का आतंक, राम मंदिर में ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी की चोरी

सरायढेला क्षेत्र में बढ़ी चोरों का आतंक, राम मंदिर में ताला तोड़कर इनवर्टर बैटरी की चोरी

माह के अंदर दो बार इस मंदिर में चोरों ने लिया अटेम्प्ट

धनबाद : शहर के सराय ढेला थाना क्षेत्र में चोरों व अपराधियों का आतंक काफी बढ़ गया है। ये चोर इंसान तो छोड़ दे भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं। स्थिति यह है कि गत अगस्त माह में 27 तारीख को मा जन्माष्टमी त्योहार के रात मंदिर बंद हो जाने पर चोरों ने इनवर्टर और बैटरी यहां के दुर्गा मंदिर से चोरी कर ली। इसके बाद शहर के एक श्रद्धालु ने अपनी तरफ से दान में इनवर्टर मशीन व बैटरी दी लेकिन 7 सितंबर की रात फिर चोरों ने यहां धावा बोलकर एक बार फिर से इनवर्टर मशीन बैटरी तथा पीतल की दो बड़ी घंटे की भी चोरी कर‌ ली। जबकि इससे पहले इसी थाना क्षेत्र में एक महिला से सोने की चेन छिनतई तथा हाल में कोला कुसमा क्षेत्र के फेज वन वास्तु विहार कॉलोनी से एक वृद्ध दंपति के घर में रहते ताला तोड़कर घर का सारा सामान चोरी कर ली थी। चोरों का आतंक कुछ इस प्रकार है कि सप्ताह भर भी बंद करके कहीं बाहर जाना खतरा को दावत देना है। इसके अलावे डकैती और रंगदारी की घटनाएं अपने आप में दूसरी तस्वीर बता रही है। क्षेत्र में मंत्री के रहने के चलते इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्द नहीं कराई जा सकी है। इस संबंध में मंदिर के व्यवस्थापक तथा कमेटी के लोगों ने एक लिखित शिकायत तैयार कर स्थानीय थाने को देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Back to top button
error: Content is protected !!