
- सिद्धार्थनगर डमरियागंज।
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरियागंज में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा ओपीडी, औषधि भण्डारण कक्ष, लैब आदि को देखा गया। आयुष्मान आरोग्य मेला में ओपीडी के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि आज 29 ओपीडी हुआ है। स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध निःशुल्क सभी जांचे होती हैं आज 05 लोंगों का जांच हुआ है। भवन काफी जर्जर व छत से पानी टपकने के कारण डिलीवरी नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने भवन का प्रस्ताव मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल परिसर को भी देखा गया, बाउण्ड्रीवाल टूटा था चारो तरफ बाउण्ड्रीवाल नहीं था। जिलाधिकारी ने लेखपाल को स्वास्थ्य केंद्र की जमीन का पैमाइस कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर एस0एम0ओ0, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह, फार्मासिस्ट व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।