
बुरहानपुर म.प्र। शहर के ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल मे दुर्लभ बीमारी (ऐपला) से पीड़ित गर्भवती महिला का सफल प्रसव हुआ है। डॉक्टर मोनिष गुप्ता ने बताया कि महिला का दो बार गर्भ मे बच्चा पुरी तरह नही तैयार हो पाया, जिसके बाद परिजन महिला को ऑल इज़ वेल अस्पताल ले गए जहा महिला को मोनिश गुप्ता के अगुवाई मे डॉक्टर्स कि टीम ने लगातार मॉनिटरिंग कर इलाज़ किया था, जिसके फल स्वरूप महिला का सफल प्रसव हुआ पीड़िता के पिता मुस्तक अली ने डॉक्टर मोनिश गुप्ता और स्टॉफ का आभार व्यक्त करते हुए पुष्पमाला से स्वागत किया।