
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। सदर मण्डल में आतंकवाद के विरूद्ध “नये भारत की दृढ़ इच्छा शक्ति ” के प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में एवं भारतीय सेना के वीर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करने के सदर एकता समिति द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में एक भव्य ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह यात्रा सदर के इतिहास में देशभक्ति के एक ऐतिहासिक प्रतीक के रूप में दर्ज हो गई।यात्रा शिवाजी चौक,सदर से शुरू होकर शहीद हेमन्त कटारया प्रतिमा चौक पर गरिमामय ढंग से संपन्न हुई। इस दौरान पूरे मार्ग पर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के नारों से वातावरण गूंजायमान होता रहा। लोगों में सेना के प्रति गर्व की भावना देखने को मिली। विशाल जनसमुदाय में गणमान्यजन, सामाजिक संगठन, भाजपा कार्यकर्ता एवं सभी वर्गों के लोगों में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नजर आए, जो अपने हाथों में तिरंगा थामे हुए थे। यात्रा में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारे और तिरंगे के साथ एकता, शक्ति और शौर्य का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया। देशभक्ति से परिपूर्ण इस यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल जनसमूह ने सवा किलोमीटर पैदल मार्च कर देश की सेना के पराक्रम नमन किया।यात्रा के दौरान भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, जय हिंद और वंदेमातरम आदि के ओजस्वी नारे लगाऐ जा रहे थे। हाथों में लोग तिरंगा लिए हुए थे। इसके अलावा लोग हाथों में तख्तियां भी लिए हुए थे जिसमें विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे थे। आतंकवाद की तोड़ी कमर देखा हमने सिंदूर समर, नारी के सम्मान में सेना है मैदान में, सेना ने दम झोंका है आतंकवाद को ठोका है, सिंदूर के सम्मान में भारत है मैदान में आदि तख्तियां में लिखे थे।इस अवसर पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया, सदर मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, सदर एकता समिति के सदस्य,भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एनसीसी,स्काउट गाईड्स सहित तमाम अनुसांगिक संगठनों एवं सभी वर्गों के लोग एवं गणमान्य देशभक्त उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरयावली विधायक लारिया ने कहा, यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति का जीवंत प्रदर्शन है। हमें हमेशा अपने सैनिकों के बलिदान को याद रखना चाहिए। यह ऑपरेशन माता-बहनों के माथे के सिंदूर मिटाने का दुस्साहस करने वाले आतंकियों को मिट्टी में मिलने का संकल्प ही ऑपरेशन सिंदूर एक मूल उद्देश्य था। यह ऑपरेशन नए भारत की अदम्य शक्ति, अटूट संकल्प और मातृशक्ति की रक्षा के प्रति समस्त भारतवासियों की सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर देश की सुरक्षा को और मजबूत किया है। देश की सुरक्षा के लिए हर नागरिक एकजुट है। तिरंगा यात्रा देश प्रेम की मिसाल है। इस यात्रा में एकत्रित होना आपसी सौहार्द और एकता का परिचायक है।उन्होंने इस साहसिक अभियान के लिए भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ और निर्णायक नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सदर मंडल में आयोजित इस भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में सभी वर्गों के लोगों का इतनी विशाल संख्या में एकत्रित होकर यात्रा को सफल बनाने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के अधिकारियों और जवानों का हृदय से आभार व्यक्त किया।तिरंगा यात्रा के उपरांत मंचीय कार्यक्रम में पूर्व सैन्य अधिकारियों एवं पूर्व सैनिक कैप्टन रमाशंकर सिंह, कैप्टन मोतीलाल यादव, सूबेदार मेजर पी एन सिंह, सूबेदार एसपी यादव, सूबेदार नंदलाल यादव, सूबेदार एनपी पटवा, सूबेदार मेजर पन्नालाल यादव,हवलदार शंकर यादव,हवलदार लक्ष्मण, नायक लाल सिंह भदोरिया, हवलदार मिहीलाल परिहार, सूबेदार प्रताप सिंह भदोरिया, हवलदार पप्पू यादव, कैप्टन पीएन सिंह, सूबेदार लखन सिंह सहित अमित यादव को विधायक लारिया ने पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं माल्यापर्ण कर आत्मीय सम्मान किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह यात्रा नई पीढ़ी को प्रेरित करने के साथ-साथ देशप्रेम और एकता की भावना को और मजबूत करेगी। सदर की सड़कों पर तिरंगे की यह ऐतिहासिक यात्रा लंबे समय तक लोगों की स्मृति में शेष रहेगी।