A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

बबीना मै सम्पन हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

बबीना मै सम्पन हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

*26 वा बबीना विवाह महोत्सव में 31 कन्याओं के हाथ हुए पीले, खाई जीने मरने की कसमें*
बबीना नगर में सहयोग विकास सेवा सस्ंथा के वैनर तले 31 कन्याओं का
विवाह सम्मेलन समपन्न किया गया। जिसमंे 31 कन्याओं के सामूहिक विवाह
कार्यक्रम धूम धाम व हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न किये गये। जहा सभी जोडो ने सात फेरे लेकर एक साथ जीने मरने की कसमे खाई, बबीना मे समारोह की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ता सुबह से ही लगे हुए। थे
जोडो को विधिवत क्रमानुसार बेैठाया गया जहॉ दूल्हों का तिलक किया गया। अतिथियों द्वारा वर वधू को आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की अतिथियों द्वारा दूल्हो का टीका कर प्रमाण पत्र वितरण किये गये। जयमाला कार्यक्रम के बाद सभी जोडे को पं राजेन्द्र शास्त्री, पं अशोक शास्त्री, प्रदीप पछोरी, आदि पंण्डितो द्वारा पाणि ग्रहण संस्कार कार्यक्रम समपन्न कराये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी देवस्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी, व बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा रहे। वरिष्ट अतिथि में अजमेर सिंह भदौरिया थानाप्रभारी बबीना, मण्डल अध्यक्ष शिखा साहू, संजय राय, बलवीर
प्रधान मानपुर, जगत सिंह राजपूत, प्रबल प्रताप सिंह प्रधान, सुरजित सिंह यादव,
सुनिल लोधी, देव यादव, नरेन्द्र प्रधान, सोनल जैन, राजीव प्रधान, अजय
राजपूतत विधायक प्रतिनिधि, कोमल प्रधान सिमरावारी, आदि मौजूद रहें।
मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा की सामूहिक
विवाह सामाजिक सुधार का महत्वपूर्ण कदम है सामूहिक विवाह कार्यक्रम
समाज में समरसता, एकता मितव्ययिता का उत्कृष्ट उदाहरण है उन्होने कहा
कि एक ही मंडण्प में कई जोड़ो का विवाह होना सामाजिक चेतना और बदलती सोच का प्रतीक है अतिथियो द्वारा सभी जोडो को आर्शीवाद प्रदान कर उपहार दिये गये। देर रात्रि तक बालिक एंण्ड पार्टी द्वारा भजन संध्या का गायन किया गया। इस मौके पर मोनू तिवारी महाराज हाथरस, चन्द्रप्रकाशराय, नरेन्द्र अरोड़ा प्रधानाचार्य, ब्रजेन्द्र साहू अध्यापक, डॉ जय साहू, श्रीमती इन्दिरा राय, विक्की जैन, अभीषेक जैन फून्टी, प्रदीप दादा, विनोद पंण्डा, गोलू गुप्ता, पवन यादव, सदीप यादव रसीना, ज्ञान सिंह यादव, मनीष पांण्डे, मनीष साहू, रूपेश सोनी, प्रिन्स सोनी, अनुज जैन,
पिन्टू श्रीवास्तव, दिलशात खॉन, विनय कुमार, सौरभ कुशवाहा, शागर जैन, सोनू नामदेव, बॉबी नामदेव, शागर जैन, मोनू रायकवार समाज विधानसभा अध्यक्ष, चन्द्रपाल रायकवार, रॉकी वर्मा, नीरज यादव, डेवील, प्रिन्स राज यादव आदि मौजूद रहे। संचालन विजय शर्मा ललितपुर एवं सदीप राजपूत डायरेक्टल जिला सरकारी बैंक -हजयॉसी द्वारा किया गया। अंत में सभी का

Yaw:87.26036,Pitch:-0.2930136207243955,Roll:-1.5341428190620263

संस्था अध्यक्ष गोविन्द यादव द्वारा व्यक्त किया गया।
रिपोर्ट
*प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी*

Back to top button
error: Content is protected !!