
रिपोर्टर विनोद कुमार
सिधौली में 23 में को ग्राम ठिठूरा में सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशनों की जानकारी लेकर या एक सोच फाउंडेशन के द्वारा चलाए जा रहे पहल प्रोजेक्ट में प्रेरणा पिच के माध्यम से किए जा रहे एक्शन प्रोजेक्ट को आज ग्राम ठिठूरा के पंचायत भवन में किया गया है जिसमें मुख्य तौर पर अविनाश चंद्र रावत और उनकी टीम टीम भी वहां मौजूद रही और वहां सिधौली के स्वामी विवेकानंद संस्था के आदरणीय आर डी वर्मा गुरुजी भी उपस्थित रहे और उनके शिष्य देवेंद्र कश्यप निडर गुरुजी भी उपस्थित रहे पूजा सिंह वर्मा जी आदि लोग भी उपस्थित रहे देवेंद्र कश्यप लीडर गुरुजी ने करना हो सत्कार किसी का पउवा नहीं पिलाना है कविता को सुनाया और उनकी कविता को स्पेशल स्नेह मिला उन्होंने नशा मुक्ति के बारे में भी जनता को जागरूक किया और बताया कि बेटियों को और बेटों को दोनों को पढ़ाई
[24/05, 8:52 pm] पत्रकार मनीष कुमार चौधरी रिपोर्टर दीपक कुमार चौधरी वहां पर यश फाउंडेशन के संस्थापक शिवानी सिंह और उनकी टीम भी मौजूद रही या फाउंडेशन तीन जगह पर काम कर रही है सिधौली और काकोरी लखनऊ खैराबाद पर यह काम कर रही है