A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेअशोक नगरआगरइन्दौरउज्जैनकटनीखरगोनग्वालियरछत्तरपुरछिंदवाडाजबलपुरटीकमगढ़डिंडोरीदेवासधारनरसिंहपुरपिपरियाबड़वानीबालाघाटबेतुलभिंडभोपालमंडलामध्यप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्रमुरैनारतलामरायसेनरीवाविदिशाशहडोलसतनासागरसिंगरौलीसिवनीसीहोरसुसनेरसोंकात्चहरदा

भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा ने दिया मोदक बनाने का प्रशिक्षण

जबलपुर से जिला प्रमुख राहुल सेन की खास रिपोर्ट/ भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा के तत्वावधान में गत दिवस गणेश उत्सव पर आधारित 15 प्रकार के मोदक दस दिवसीय महाप्रसाद के लिए वर्कशाप देकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने कराओके के माध्यम से भक्तिमय गीत संगीत से माहौल भक्तिमय बना दिया। इस दौरान श्रीमती कृति खत्री के माध्यम से मोदकों का वर्कशाप दिया गया। इस दौरान तरह तरह के बने स्वादिष्ट मोदक का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में श्रीमति मनीषा रोशनी, कंचन असरानी, रेनू, नीतू रोहानी, मीना, काव्या सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!