A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरसिद्धार्थनगर 

मेडिकल दुकानों की हुई जांच, आठ संदिग्ध दवाओं के लिए गए नमून , मचा हड़कंप

 

सिद्धार्थ नगर इटवा। मेडिकल स्टोरों पर बिकने वाली दवाओं का नशे के लिए प्रयोग करने की मिल रही शिकायत पर औषधि निरीक्षक नवीन कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक रितिक वर्मा की टीम ने पुलिस बल के साथ इटवा कस्बे में स्थित दवा की दुकानों का निरीक्षण किया।आठ संदिग्ध दवाओं का सैंपल भरकर जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला बनारस भेजा गया है।

बुधवार को जांच टीम के इस औचक निरीक्षण से दवा व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। औषधि निरीक्षक नवीन कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक रितिक वर्मा की टीम ने इटवा कस्बे की छह दुकानों की जांच की। इस संबंध में औषधि निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि यह औचक निरीक्षण दवाओं का नशे के लिए बढ़ते प्रयोग के चलते किया जा रहा है। इसके लिए नशे से दूर रहने के लिए एक अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें लोगों में नशीली दवाओं से शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों को बताया जा रहा है और नशीली दवाओं से दूरी बनाने की सलाह दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि दुकानदारों को चाहिए कि वे चिकित्सक की पर्ची के बिना ग्राहकों को न तो दवा दे और न ही नशे के लिए दवाओं की बिक्री करें। उन्होंने कहा कि बुधवार को छह दुकानों से संदिग्ध दवाओं के आठ सैंपल लिए गए हैं। जिसे राजकीय विश्लेषक प्रयोगशाला बनारस भेजा गया है। मानक विहीन पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा कुछ मेडिकल स्टोरों पर कमियों को देखते हुए उन्हें नोटिस दिया गया और कमियों को दूर न करने पर दुकान के मेडिकल लाइसेंस को निरस्त करने की चेतावनी दी गई। औचक निरीक्षण के बाद नशा से दूर रहने के स्लोगन लिखे बैनर के साथ इटवा कस्बे में भ्रमण किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!