A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशाजापुर

मालवा महासंघ का मैत्री सम्मैलन २८/२९सितम्बर को जयपुर में

रिपोर्टर नितेश जैन

🎆मालवा महासंघ का मैत्री सम्मैलन २८/२९सितम्बर को जयपुर में🚗

शाजापुर/मक्सी श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के 28 व 29 सितंबर 2024 को जयपुर में होने वाले सम्मेलन में हमारे शाजापुर जिले से सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लेंगे।सम्मेलन में पधारने हेतु शाजापुर जिले के समस्त श्रीसंघ में राष्ट्रीय प्रभारी श्री दिनेश जी सांकला काला पिंपल, प्रदेश संयोजक श्रीपाल जी जैन बेरछा, एवं जिला संयोजक श्री नरेन्द्र संघवी मक्षीजी द्वारा नियंत्रण पत्रिका देकर सभी को सम्मेलन में पधारने का निवेदन किया गया। इस महासम्मेलन में जैन समाज द्वारा समाजहित में कई प्रस्ताव पारित करके कार्ययोजना को क्रियान्वित किया जायेगा।

साधु भगवन्तो के क्षेत्र में विचरण के बाद जैन समाज पर धौस, दबाव, भय एवं वसूली की समस्याएं आम होती जा रही है एवं समाज में विवाह विच्छेद एवं कई परिवारो पर आपाती परेशानियां आ रही है। इन परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ द्वारा एक प्रकोष्ठ बनाकर हर जगह कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया है कि ऐसे अवसर पर ऐसे परिवारों के बीच में आगे चलकर जाकर सहयोग करें एवं हर तरह की सहायता प्रदान करे। इसके साथ ही जैन समाज अनुकम्पा दान के रूप में अन्य समाजो के पीड़ित, शोषित जनता के लिये सहयोगात्मक कार्यक्रम करें। समाज के जिनालय एवं विहार धाम के लिये सभी तरह के प्रयास करें। शिक्षा और चिकित्सा के लिये भी प्रयास करें और धार्मिक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिये प्रयास करें। इन सभी कार्यो के लिये हर स्तर पर संगठन का गठन करने का कार्य किया जा रहा है।

उक्त कार्यो के संचालन हेतु श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ के द्वारा 28 सितम्बर को होने वाले सम्मेलन के पूर्व नंदन, वंदन, दर्शन, तपस्वी अभिनंदन एवं संगठन के विस्तार हेतु हर जिले में यात्रा का आयोजन किया जा रहा है इस यात्रा के दौरान संबंधित पदाधिकारी, जिले में स्थित जिन शासन के तीर्थ जिनालय के दर्शन चातुर्मास में विराजित साधु-साध्वी के दर्शन एवं सम्मेलन के लिये निवेदन, महासम्मेलन में चलने के लिये जिनालय के ट्रस्टी और संघ के पदाधिकारी, समाज के प्रमुख राजनीतिक, पत्रकार, चिकित्सक व अन्य सामाजिक संस्थाओं में कार्य करने वाले प्रभावशील व्यक्तियों के साथ-साथ सम्पूर्ण समाज को निमंत्रण पत्र देंगे और अधिक से अधिक सम्मेलन में चलने का निवेदन करेंगे। श्री मालवा महासंघ के जिला संयोजक नरेन्द्र संघवी ने अपील की है कि जयपुर में अधिकतम संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनावे एवं शीघ्रतम अपना रिजर्वेशन कराए।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!