
1959-60 रणजी सत्र में बिहार ने पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाया था। यह 4 दिवसीय सेमीफाइनल मुकाबला जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में 26,27,28,29 फरवरी 1960 को खेला गया था।यह मैंच बिहार बनाम मैसूर खेला गया था।मैसूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए। के एस विश्वनाथ ने 85 नाजरथ ने 82 रनों का योगदान दिया था।बिहार के लिए बोस ने 6 व दास ने 4 विकेट लिए थे।बिहार ने पहली पारी में 307 रन बनाए थे।मैसूर को 7 रनों की बढ़त मिली थी।दास ने 96 रनों की पारी खेली थी।कृष्णास्वामी ने मैसूर के लिए 5 विकेट लिए थे।मैसूर ने दूसरी पारी में 316 रन बनाए थे।कृष्णास्वामी ने 87 व राज गुरव ने 72 रनों की पारी खेली थी।बिहार के लिए बोस ने 6 विकेट लिए थे।बिहार ने 324 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 146 रनों पे सिमट गयी थी।बिहार के लिए एस नंदा ने 56 रनों की पारी खेली थी।मैसूर के लिए वासुदेवमुर्ति ने 3 व गुरव ने 2 विकेट लिए थे।बिहार इस चारदिवसीय सेमीफाइनल में तीसरे दिन ही 177 रनों के विशाल अंतर से परास्त हुई थी।यह रणजी ट्रॉफी में बिहार का पहला फाइनल था ।बिहार के कप्तान एस दास थे।