
पदाधिकारियों का स्वच्छता के नाम पर केवल फोटो शेशन
आरा। भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी ने प्रेस ब्यान जारी कर संवाददाताओं को बतलाया कि स्वच्छता पखवाडा के पहले दिन ही नगर आयुक्त और जिला पदाधिकारी के फोटो शेशन के बाद भी लगा रहा कचड़े का अंबार।उन्होंने अपने ब्यान मे कहा है कि आरा नगर आयुक्त और कयी बड़े अधिकारी और नगर के प्राय: सभी सफाई कर्मी स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत करने आरा के कलक्ट्रिएट घाट पहुंचे। फोटो शेषन हुआ और चले गये। पर उसी घाट पर कचड़े का अंबार लगा रह गया।यह स्वच्छता पखवाडा के नाम पर आम जनता को धोंखा देने के अलावा कुछ भी नहीं है।आरा शहर मे चारो तरफ कचड़ा पसरा है।यूं कहिए की आरा शहर कचड़ो का शहर है जिसकी साफ सफाई की लचर व्यवस्था है।आरा मेयर व आयुक्त का काम केवल भ्रष्टाचार फैलाने के सिवा कोई काम नहीं है।आरा का सभी स्ट्रीट लाइट खराब है।मोती टोला अहिरपुरवा रौजा रोड़ से गाड़ी हो या पैदल नहीं जा सकते।आरा खेताड़ी मुहल्ला की बजबजाती नालियां हो या शिवगंज, शीतलटोला बस स्टैण्ड रोड़ सब खराब है और मेयर नगर आयुक्त बेकार है।आरा विधायक को तो आरा से लेना देना ही नहीं।