
कुचामन सिटी:- भारत विकास परिषद की ओर से शहर के कर्नल सांईस स्कूल में परिषद के स्थाई प्रकल्प गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन का आयोजन किया गया। कार्यकर्म की शुरुआत परिषद के अध्यक्ष डा गोविन्दराम चौधरी और कर्नल नन्दकिशोर ढाका, चेयरमैन कर्नल डिफेन्स एकेडमी ने माँ भारती और स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया। उसके बाद परिषद के प्रकल्प प्रभारी श्री बजरंग कांटिया ने उपस्थित विद्यार्थियों को भारत विकास परिषद के कार्यों एवं उद्देश्ये से अवगत करवाया। मंच संचालन परिषद के सचिव श्री ओम प्रकाश सैन ने किया। इस मौके पर परिषद के सदस्य श्री शरद सोमानी, जे पी शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, राजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह के तहत कर्नल डिफेंस एकेडमी के अध्यापक श्री सुरेश खिलेरी, श्री संदीप आर्य, श्री बजरंग सिंह, सुश्री सरिता चौधरी और श्री हेमा राम को भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा समानित किया गया साथ ही उत्कृष्ट छात्र बिट्टू चौधरी, मानवेन्द्र सिंह, कर्तव्य, राजदीप ढाका और रतन चौधरी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कर्नल डिफेंस एकेडमी के कैडेट अलवर निवासी लोकेश गुर्जर जिसने राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया तथा आर्टिलरी रेजिमेंट सेंटर की सेना भर्ती में चयन होने के उपलक्ष मे उसका भी स्वागत किया गया।