
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।नगर पालिका परिषद मकरोनिया क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का नरयावली विधायक प्रदीप लारिया नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विधायक के द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें और तय किए गए समय में ही कार्य को पूरा करे। विधायक के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए की मकरोनिया क्षेत्र में जितनी भी शासकीय भूमि, खाली जगह पड़ी है उसकी एक निश्चित रूपरेखा तैयार करके ऑडिटोरियम निर्माण,पार्क निर्माण खेल मैदान, सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाए। निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 04 गंभेरिया में स्थित खेल मैदान का विधायक अध्यक्ष के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की जल्द से जल्द स्टेडियम का कार्य पूरा किया जाए क्योंकि आने वाले नवंबर के महीने में यहां पर खेल महोत्सव की गति विधि आयोजित की जाएगी। 100 करोड रुपए की लागत से बन रहे संत श्री रविदास जी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण का निरीक्षण करते हुएविधायक ने प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाई उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुए कहा इस संत श्री रविदास जी महाराज के मंदिर का भूमि पूजन स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है यह मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिर बनेगा इसके निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए हो रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए माननीय प्रधानमंत्री ने वादा किया है वह इस मंदिर का लोकार्पण करने स्वयं आयेगे। मंदिर निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के सभी पार्षद गण श्री
संत रविदास महाराज विश्व महापीठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौधरी जी मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन शर्मा उपयंत्री अमन जैन जी मंदिर निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।