A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेआगराउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को किया रद्द, अभी देखें लिस्ट; वृंदावन में ट्रेन के बेपटरी होने के कारण फैसला

भारतीय रेलवे ने ट्रेनों को किया रद्द, अभी देखें लिस्ट; वृंदावन में ट्रेन के बेपटरी होने के कारण फैसला

आगरा। आगरा रेलवे मंडल में बुधवार रात आठ बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस वजह से कई ट्रेनें निरस्त करनी कर गई. साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें, आगरा कैंट स्टेशन पर 250 से अधिक रिजर्वेशन को रद्द कर दिया गया है. ट्रेने दो-तीन घंटे से देरी से पहुंच रही है।

वृंदावन के पास मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. डिब्बों में कोयला लदा हुआ था. बेपटरी होने के वजह से कोयला पटरियों पर फैल गया है. रेलवे ट्रैक के ठीक होने में 10 से 12 घंटे लग सकते हैं. इस वजह से दिल्ली-आगरा अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया है. ट्रेनें आ जा नहीं पा रही हैं. आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लग गई है. रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाई है.

आप भी परेशान न हो, इसलिए न्यूजनेशन आपको बताएगा कि कौन-कौन सी ट्रेनों को निरस्त किया गया है किन-किन ट्रेनों का रूट बदला गया है. पढ़ें आपके काम की खबर…

इन ट्रेनों का रूट बदला

तमिलनाडु एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, ऊधमपुर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, नई दिल्ली-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र-खजुराहो सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हरिद्वार-बलसाड़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस.

इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

आगरा कैंट-पलवल मैमू अप-डाउन, नई दिल्ली इंटरसिटी, टूंडला-अलीगढ़ मैमू अप डाउन, आगरा कैंट-टूंडला जन साधारण एक्सप्रेस अप-डाउन, टूंडला-अलीगढ़ अप-डाउन, लखनऊ-निजामुददीन एक्सप्रेस, ईदगाह-भरतपुर अप-डाउन की चार ट्रेनें निरस्त की गई हैं.

चौथी लाइन से गुजारी शताब्दी

डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण ट्रैन का रूट बाधित हुआ है. यात्रियों को सुविधाओं का सामना करना पड़ा है. हालांकि, चौथी लाइन पर रूट जारी है, जिससे विशेष ट्रेनों को गुजारा जा रहा है. जैसे- चौथी लाइन से शताब्दी को निकाला गया।

Back to top button
error: Content is protected !!