
भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकल गई शोभायात्र
भगवान विष्णु के छठवे अवतार भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में राठ नगर में भव्य आयोजन किया गया रामलीला मैदान में हवन पूजन के बाद शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा शोभायात्रा में अपनी मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें मां वीणा वादिनी शिक्षा निकेतन अतरौलिया,श्री कृष्ण यादवेश स्कूल राठ के अलावा अन्य विद्यालय भी शामिल हुए इस शोभा यात्रा के दौरान विधायक राठ मनीषा अनुरागी, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत, श्रीनिवास बुधौलिया अध्यक्ष नगर पालिका राठ,पंडित राकेश मिश्रा ,अवधेश पाठक ,सुरेश खेवरिया अजय हिंगवासिया ,सचिन शर्मा ,जयशंकर त्रिपाठी के साथ आदि जनसमूह सम्मिलित हुआ