A2Z सभी खबर सभी जिले कीछत्तीसगढ़

मनीष कौशिक
बिलासपुर पुलिस ने ज्वेलरी दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का सनसनीखेज खुलासा किया है। 48 घंटे के भीतर आरोपियों की पहचान कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं।

बिलासपुर शहर सहित रायपुर और राजनांदगांव में ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाने वाले गिरोह के पास से करीब 22 लाख रुपये की संपत्ति बरामद की गई है। इसमें 140 ग्राम सोने के जेवर, 3 किलो चांदी, नगदी और चोरी के लिए इस्तेमाल की गई मारुति बलेनो कार शामिल है। टेक्निकल इनपुट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बिलासपुर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और महाराष्ट्र के भंडारा जिले में सकोली थाना क्षेत्र से सभी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं प्रदीप सोनी, उम्र 21 वर्ष,मालती सोनी, उम्र 52 वर्ष,पूनम सोनी, उम्र 36 वर्ष,राहुल सोनी उर्फ मनीष, उम्र 22 वर्ष,श्याम सोनी, उम्र 35 वर्ष सभी इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश के निवासी है। आरोपियों ने पूछताछ में बिलासपुर के हिम्मत लाल ज्वेलर्स, रायपुर के मां बजारी ज्वेलर्स और राजनांदगांव के मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरी करना कबूल किया है।सराफा एसोसिएशन की मांग पर पुलिस द्वारा गठित स्पेशल टीम ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए आरोपी गिरोह तक पहुंच बनाई। बिलासपुर पुलिस की इस तेज़ और प्रभावी कार्रवाई से न केवल ज्वेलरी चोरी की कई गुत्थियां सुलझी हैं, बल्कि प्रदेशभर के सराफा कारोबारियों में भी सुरक्षा की उम्मीद जगी है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित घटनाओं की जांच में जुटी है।इस कार्रवाई में बिलासपुर एसीसीयू, सायबर सेल, और सिटी कोतवाली थाना की संयुक्त टीम शामिल रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक अजहरउद्दीन और विवेक पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों ने अहम भूमिका निभाई।p

Back to top button
error: Content is protected !!