A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

गणगौर उद्यापन नवनिर्मित भवन के नूतन गृह प्रवेश समारोह आयोजन।

गणगौर उद्यापन नवनिर्मित भवन के नूतन गृह प्रवेश समारोह आयोजन।
पाली 361 आशापुर्णा टाऊनशिप में श्रीमती सन्नू देवी खींची स्व, श्री नरवर सिंह खींची के सुपुत्र एवं पुत्र वधू श्रीमती वीना कवंर श्री विक्रम सिंह खिची सहायक कृषि अधिकारी के नवनिर्मित भवन के नूतन गृह प्रवेश व गणगौर उद्यापन समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार रात्रि को सुंदरकांड पाठ वह 30 अप्रैल 2025 बुधवार अक्षय तृतीया (आखातीज ) को हवन वह गणगौर पूजन कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर पृथ्वी सिंह, मोहन सिंह, भूपेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह ,आराध्या सिंह,भव्या कवंर ,शिवराज सिंह, निधिश सिंह खिची और समस्त खिंची परिवार। श्रीमती इंदू बाला सुरेंद्र सिंह झाला, श्री हेमलता स्वर्गीय उत्तम सिंह राठौड़, खुशी, कीर्ति राठौड़, श्रीमती निर्मला देवी स्वर्गीय ओम सिंह, राम सिंह, चंदू सिंह, नरपत सिंह, दलपत सिंह, मुकेश सिंह, शैलेंद्र सिंह सहित सैकड़ो भाई बंधु मौजूद रहे।

oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
oppo_0
Back to top button
error: Content is protected !!