
अवैध डीजल परिवहन पर कोठी पुलिस की कार्यवाही
श्री आशुतोष गुप्ता (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री विक्रम सिंह कुशवाह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोठी ट्रेनी आईपीएस मनीष भारद्वाज व्दारा की कार्यवाही
घटना विवरण –दिनांक 29/04/25 को मुखबिर सूचना के आधार पर कोठी पुलिस व्दारा अवैध डीजल परिवहन करते पाये जाने पर पिकअप क्र. RJ37 GB0768 कीमती 15,00,000 रू एवं 828 लीटर टैंकर मे भरा डीजल जैसा ज्वलशील पदार्थ कीमती 77591 रू जप्त किया गया।
नाम पता आरोपी – 1. श्यामसुन्दर नेहरा पिता भगवानराम नेहरा उम्र 35 साल देवपुर थाना भरोट जिला नगौर राजस्थान
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी मनीष भारव्दाज (परि. भा.पु.से.), सउनि अश्वनीधर द्विवेदी, सउनि. आर.बी. सिंह, प्र.आर. जगदीश मीणा, आर.रिन्कू जाटव, आर. मानवेन्द्र सिह