A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगुनामध्यप्रदेश

धरनावदा थाना पुलिस ने दो स्थाई वारंटी दबोचे

मारपीट के 07 वर्ष पुराने एक प्रकरण में पुलिस को थी तलाश

गुना / पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकरणों में फरार आरोपियों, इनामी बदमाशों, वारंटियों आदि की धरपकड़ हेतु एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी तारतम्‍य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण व धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे के नेतृत्‍व में झागर चौकी पुलिस द्वारा मारपीट के 07 वर्ष पुराने एक प्रकरण में फरार दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये गये हैं ।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में आरोपीगण लखन वंशकार एवं रवि वंशकार निवासीगण ग्राम गढ़ा थाना धरनावदा द्वारा मारपीट की एक घटना को लेकर जिनके विरूद्ध धरनावदा थाने पर अपराध क्रमांक 388/18 धारा 341, 323, 294, 506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज हुआ था, उक्‍त प्रकरण में आरोपीगण के न्‍यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्‍यायालय गुना से न्‍यायालयीन प्रकरण क्रमांक 1593/18 में जिनकी गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग दो स्‍थाई वारंट जारी हुए थे । धरनावदा थाना पुलिस द्वारा वारंटी लखन वंशकार एवं रवि वंशकार की निरंतर तलाश की गई और जिनकी तलाश के क्रम में आज मुखबिर सूचना पर धरनावदा थाने की झागर चौकी पुलिस ने तत्‍परता पूर्वक कार्यवाही कर प्रकरण में लंबे समय से फरार स्‍थाई वारंटी लखन पुत्र प्रकाश वंशकार उम्र 30 साल एवं रवि पुत्र कल्‍लू वंशकार उम्र 32 साल निवासीगण ग्राम गढ़ा थाना धरनावदा जिला गुना को गिरफ्तार कर न्‍यायालय पेश किया गया है ।

धरनावदा थाना पुलिस की इस कार्यवाही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रभात कटारे, झागर चौकी प्रभारी सउनि राजीव गौड, प्रधान आरक्षक जोगेश शर्मा, प्रधान आरक्षक अंकित मुदगल, आरक्षक राघवेन्‍द्र बुन्‍देला, आरक्षक अवधेश रावत एवं सैनिक सुखलाल नायक की विशेष भूमिका रही है ।

Back to top button
error: Content is protected !!