
बांदा। जिले की अब सभी गोशालाओं का संचालन ग्राम पंचायतें करेंगी। डीएम ने कहा कि जिन गोशालाओं का संचालन स्वयंसेवी संस्थाएं कर रह हैं। अनुबंध समाप्त होने के बाद उन्हें ग्राम पंचायत को सौंप दियाजए।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बीडीओ को पत्र भेजकर अनुबंध समाप्त होते ही गोशालाओं का संचालन ग्राम पंचायतों से कराने के लिए कहा है।
जिलाधिकारी जे.रीभा ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ.एसके बैस को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र की गोशाला नगर निकाय व गांव की गोशाला ग्राम पंचायत संचालित करेंगी। जो गोशालाएं स्वयंसेवी संस्थाएं चला रही हैं, उनमें खासी अनियमितताएं मिली हैं। लिहाजा अनुबंध समाप्त होने के बाद इनसे गोशाला का संचालन छीन लिया जाए। गोशालाओं का संचालन ग्राम पंचायतों से कराया जाए।
शुभम त्रिपाठी
जिला प्रमुख बांदा