A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

नवरात्रि के नो दिन चार पहिया वाहनों का कम से कम उपयोग करें – सभापति रवि जैन

रिपोर्टर नितेश जैन

नवरात्रि के नो दिन चार पहिया वाहनों का कम से कम उपयोग करें – सभापति रवि जैन(देवास)

देवास गामी नवरात्री महापर्व पर मॉ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी के हेतु लाखों की संख्या मे दर्शनार्थी अलग अलग शहरों से देवास आते है जिसमे अधिकांश दर्शनार्थी इन्दौर, उज्जैन एवं पास के ग्रामीण क्षेत्रो से 24 ही घण्टे पैदल एवं वाहनों से आते। जिससे वाहनों की संख्या अत्यधिक होने यातायात व्यवस्था अव्यवस्थित होने का भय रहता है। यातायात सुव्यवस्था की दृष्टि से उनके वाहनों की पार्किंग माता टेकरी से ज्यादा दूर करना पड़ती हैं। जिससे अपने वाहनों से बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को पार्किंग से माता टेकरी तक अपने परिवार सहित पैदल आना पड़ता है। उनकी व्यवस्थाओं के लिए हमे नैतिकता के आधार पर नवरात्री के नो दिन देवास के सभी आमजन अपने चार पहिया वाहनों का कम से कम उपयोग करें या अतिआवश्यक कार्य पड़ने पर ही अपने चार पहिया वाहन हम सडक पर निकालें। जिससे माताजी के दर्शन हेतु आने वाले अद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो ओर हमारे हजारों वाहन घरों से नहीं निकालने पर श्रद्धालुओं के वाहन उतनी ही संख्या में हम आपके सहयोग से माता टेकरी के निकटतम पार्किंग स्थल पर ला सकते हैं जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को दूर के पार्किंग से अपने परिवार व अपने बच्चो के साथ पैदल यात्रा कम से कम करनी पडेगी। सभापति रवि जैम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमारी नैतिकता बनती है कि नवरात्री के नौ दिन अपने चार पहिया वाहन शहर में कम से कम निकालें। जिससे माताजी टेकरी पर पहुंचने वाले सभी मुख्य मार्गों पर हमारे चार पहिया वाहनों से दर्शनार्थियों को कोई असुविधा ना हो ओर यातायात सुगम बना रहे।

सुगम यातायात व दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए सभापति रवि जैन ने देवास के सभी नागरिकों, रहवासियों व दर्शनार्थियों से अपील की है कि वे नवरात्री पर्व में अपने निजी काम से पैदल ही शहर में निकलें व अपने चार पहिया वाहन अत्यंत आवश्यकता होने पर ही घर से निकालें जिससे हम देवास के लोकल वाहनों की संख्या सड़क पर कम कर सकें और बाहर से वाहनों से आने वाले दर्शनार्थियों को हम सहयोग कर सकें।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!