A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रशासन ने पूर्वा पट्टी पंचायत में पंचायती सड़क से हटवाया अवैध कब्जा।

प्रशासन ने शनिवार को पूर्वा पट्टी में पंचायत की सड़क से अवैध कब्जे हटवाए। गांव की सड़क की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को प्रशासन ने बिना किसी विरोध के हटवाया
इस दौरान बिधूना थाना हल्का इंचार्ज मेवाराम के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। लेखपाल प्रोमोद कुमार की अगुवाई में यह कार्रवाई हुई। गांव वालों ने बताया कि गांव की रोड जो पुरहा नदी लिंक रोड है उस रोड पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। सरपंच अजीत राजपूत ने बताया कि गांव में कई स्थानों पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए थे। इस संबंध में प्रशासन को भी सूचित किया। जो की शनिवार को अवैध कब्जा हटवा दिया गया। शनिवार को प्रशासनिक टीम ने गांव में पंचायती सड़क पर हुए कब्जे हटवाए। इस मौके पर गांव के प्रधान अजीत राजपूत, पिंटू राजपूत , अनिल, किशन , संजेश पंच, अजब सिंह, अतर सिंह, जबर सिंह, तुलसी राम, गुलशन, ललित, अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर_ अमरेंद कुमार बिधूना

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!