A2Z सभी खबर सभी जिले की

कानपुर के ग्रीन पार्क में भारतीय टीम ने रचा इतिहास

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी मात

कानपुर के ग्रीन पार्क मे भारतीय टीम ने रचा इतिहास
कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से दी मात

वन्दे भारत ! कानपुर नगर।

कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने एक शानदार जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। मैच जितने के बाद कानपुर के फैंस का उत्साह देखने लायक रहा। मैच के पांचवे दिन सुबह से ही ग्रीन पार्क में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली। भारतीय टीम के जीत दर्ज करने के बाद फैंस का उत्साह देखने लायक था। पूरा स्टेडियम जय हो- जय हो, भारत माता की जय के नारे लगा रहा था।
भारत-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज मैच में भारत को 7 विकेट से जीत मिली, जो किसी करिश्माई जीत से कम नहीं थी, क्योंकि मैच के दो दिन का खेल खराब हो गया था और पहले दिन 35 ओवर का ही खेल हुआ था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 2-0 से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की इस सीरीज में हराया है। यशस्वी जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा। दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती ये थी कि बांग्लादेश के 8 विकेट गिराने हैं। ये काम भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (3), रविंद्र जडेजा (3), अश्विन (3) और आकाश दीप (1) ने मिलकर कर दिया। दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश को 146 पर ढेर कर दिया।बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 285/9 पर पारी घोषित कर दी थी। बांग्लादेश की दूसरी पारी को भारत ने 146 पर समेट दिया था। भारत ने आसानी से 95 रनों के लक्ष्य को चेज कर लिया।
3 विकेट लेने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन भारतीय ऑफ स्पिनर ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है। अश्विन दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीनों एडिशन में 52 विकेट झटके हैं। अश्विन ने बांग्लादेश की पहली पारी में शाकिब अल हसन को आउट कर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली।बांग्लादेश की ओर से पांचवें दिन सर्वाधिक रन मुश्तिफिकुर रहीम 37 रन ने बनाए। टेस्ट मैच में विनिंग रन ऋषभ पंत के बल्ले से निकले। उन्होंने चौका जड़कर जीत दिलाई। भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की।

 

रोहित शर्मा ने सीरीज जीत के बाद कायम रखी परंपरा

इंडिया ने बांग्लादेश को इस मैच में सात विकेट से मात दी। इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने परम्परा को कायम रखते हुये जिससे उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की विरासत को कायम रखा।

भारतीय क्रिकेट टीम ने कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हरा दिया। इसी के साथ शाकिब अल हसन का टेस्ट करियर खत्म होना तय माना जा रहा है। इस मौके को देखते हुए भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के महान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अपनी सबसे करीबी चीज अपना बल्ला तोहफे में दे दिया।

FacebookMastodonEmailWhatsAppLinkedInTwitterXTelegram
Back to top button
error: Content is protected !!