![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
।
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।उपसंचालक कार्यालय में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसम खरीफ 2024 में “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ”पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पूरी जानकारी दी गई और कैसे किसान इस योजना से लाभ ले सकते है इसके बारे में अवगत कराया गया और कृषि उपसंचालक के द्वारा किसानों को पॉलिसी का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि सागर बी.एल. मालवीय व सहायक संचालक जयदत्त शर्मा, अनिल राय साथ ही समस्त किसान भाई और AIC के जिला प्रतिनिधि सौरभ जैन व समस्त तहसील प्रतिनिधि उपस्थित हुए।