![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
vande bhart Live tv news कैमुर बिहार से अफसार आलम की रीपोर्ट
चैनपुर कैमुर
(चैनपुर )कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे कक्षा का शुभ आरम्भ कैमूर जिला के चैनपुर प्रखंड के जगरिया मे आज बुधवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय टाइप चार वर्ग 9 से 12 तक के कक्षा का शुभ आरम्भ किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शम्भू कुमार ने किया वही मंच संचालन दिनेश कुमार व उदघाट्न धीरेन्द्र प्रसाद एवं रेनू कुमारी व इन्द्रासन विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया वही इस मौके पर शम्भू कुमार के द्वारा गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवनी के बारे मे बताया गया उन्होने कहा कि गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे आज ही के दिन यानी 2 अक्टूबर को गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा की गाधी जी देश को आजाद कराने मे काफी भूमिका रही गांधी जी के द्वारा सभी लोगों को एकजुट कर अंग्रेजो के खिलाफ मोर्चा खोला गया जहा अंग्रेजों कों भारत से जाना पड़ा वही इस मौके पर 3 दर्जन छात्राओं को बैंग, कापी, कलम ,औजार व अन्य सामग्री दिया गया जहा छात्र छात्राओं को अच्छा से पढ़ाई करने की बात कही गयी वही इस मौके पर प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, रेनू कुमारी ,शबनम खातून के अलावा अन्य कर्मि मौके पर मौजूद रहे