
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता: हरत कुमार
सीकर. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 7 व 8 फरवरी को शिव शक्ति रेजीडेंसी, सीकर में महालोन मेला लगाया जाएगा। मेले में विभिन्न स्कीमों के तहत लोन प्रदान किया जाएगा। पीएनबी के मण्डल प्रमुख सुधांशु भूषण ने बताया कि सीकर में व्यापार को बढ़ाने के अलावा हाउसिंग लोन एवं सोलर लोन पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित रहेगा। उन्होंने बताया कि 7 और 8 फरवरी को शिव शक्ति रेजीडेंसी सीकर में पीएनबी होम लोन एवं सोलर लोन मेला लगाया जाएगा। इस दौरान अनेक बिल्डर के साथ-साथ सोलर प्लेटों के डीलर भी इस मेले में शामिल होंगे।
इस लोन मेले का लोगों को भरपूर फायदा होगा, वे रियायती दरों पर सोलर प्लेटों के अलावा भूखंड भी खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को सीकर में ही पीएनबी एमएसएमई मेला लगाया जाएगा। इस मेले का फायदा उन लोगों को सबसे अधिक होगा जो वर्तमान में कोई न कोई कारोबार कर रहे है और कारोबार को बढ़ाने की इच्छा रखते हैं। इसके अलावा नए लोग जो कोई अपना व्यापार शुरू करना चाहते है, इस मेले में आकर्षक छूट के साथ लोन ले सकेंगे।