A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबड़वानीमध्यप्रदेश

बड़वानी-निर्झरणी महोत्सव में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

बड़वानी-निर्झरणी महोत्सव में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया
…………
नर्मदा जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ आयोजन
……………
बड़वानी-मां नर्मदा के प्रति धन्यता प्रकट करने का निर्झरणी महोत्सव की प्रस्तुतियों से गूंजा शिवकुंज
बड़वानी 05 जनवरी 2025/ म.प्र शासन सस्ंकृति विभाग एवं जिला प्रशासन बडवानी द्वारा मंगलवार शिवकुंज आशाग्राम मे माँ नर्मदा जंयती के अवसर पर निर्झरणी महोत्सत का आयोजन किया गया। मुक्त आकाश मन्च पर सर्वप्रथम श्री पारस पाठक एवं साथी द्वारा निमाडी लोकगायन की प्रस्तुति दी गई। जिसने निमाडी नर्मदा लोकगीत एवं संत कबीर भजन की प्रस्तुति दी गई।
कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से बांधा आध्यात्म का समा। मां रेवा की अविरल धारा जन-जन की जीवन दायिनी के रूप में प्रवाह मान होकर हम सभी को आशीष प्रदान कर रही है। जिसे नृत्य नाटिका नर्मदे हर की प्रस्तुति से उज्जैन के तृप्ति नागर एवं साथियों के द्वारा सहज भाव से आमजन तक नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। वही निमाड़ी लोक गायन श्री पारस नायक एवं साथी बड़वानी के द्वारा अपनी प्रस्तुति में धन्य धन्य मारो निमाड़ छे एवं मां रेवा थारो पानी निर्मल जैसे गीतों से लोगों को आनंदित किया। भक्ति गायन की प्रस्तुति जबलपुर के श्री रंजीत बान एवं साथियों के द्वारा दी गई जिसमें नर्मदा अष्टक को गीत के रूप में सर्वप्रथम प्रस्तुति देने वाले श्री रविंद्र शर्मा भी उपस्थित हुए एवं उन्होंने नर्मदा अष्टक की मधुर प्रस्तुति दी। मां रेवा के उद्गम से लेकर संपूर्ण प्रवाह क्षेत्र एवं अन्य वृत्तांत से रूबरू होकर सभी कलाकारों ने अपनी जीवंत प्रस्तुति का मंचन किया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी, जनप्रतिनिधीकरण संस्कृति विभाग के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!