सेगांव (रिपोर्ट प्रवीण यादव):- शासन की पीएम पोषण योजनानुसार नगर के गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधि या सरकारी कर्मचारी अपने विशेष दिन को खास बनाने के उद्देश्य से जैसे जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगाँठ या पुण्यतिथि को यादगार बनाने के लिए शासकीय विद्यालयों में तिथि भोज का आयोजन करवा सकते हैं। इसी तारतम्य में नानूराम गुप्ता नन्दनी ट्रेडर्स सेगाँव (जमोठी वाले) द्वारा लगातार तीसरे वर्ष सीएम राईज स्कूल सेगाँव के बच्चों को मध्यान भोजन के साथ जलेबी का तिथि भोज करवाया गया! शिक्षक नटवर पाटीदार ने बताया कि तिथि भोज में गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से बच्चों में उत्साह रहता है और सरकारी सिस्टम से आमजन का जुड़ाव पैदा होता हैइस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार सीएम राइज विद्यालय प्राथमिक खंड सेगांव के कक्षा 4 से 8 के बच्चों को दो जोड़ गणवेश का वितरण सत्र 2024- 25 हेतु प्रधानाध्यापक अब्दुल सफीक शेख के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक नटवर पाटीदार, मनीषा पटेल, मीना मंडलोई, नेहा चौबे, वर्षा बर्वे, आरती गुप्ता व राकेश गुप्ता के द्वारा किया गया!