
आज दिनांक 14/10/2024 को भारतीय जीवन बीमा निगम की गोला शाखा के अंतर्गत कार्यरत बीमा सलाहकार साथियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया क्योंकि अभी 1 अक्टूबर 2024 से बीमा विक्रय में निम्न परिवर्तन किए गए हैं जैसे अभिकर्ता के कमीशन में कमी तथा न्यूमतम बीमा धन को बढ़ाना आदि मुद्दों को लेकर उनके विरोध में या उनके स्पस्टीकरण न दिए जाने के कारण बीमा सलाहकार असंतुष्ट है और कहीं से पालिसी धारक का भी लाभ होता नहीं दिखा जिस वजह से बीमा सलाहकार बंधुओं ने मिलकर के सांकेतिक एकदिवसीय विरोध काली पट्टी बांधकर शाखा कार्यालय के गेट पर समय दोपहर के 1:00 बजे से 2:00 बजे तक विरोध प्रदर्शन किया और इससे संबंधित ज्ञापन शाखा प्रबंधक श्री राजकुमार को दिया गया इसमें लियाफी संगठन के संरछक चंद्र किशोर शुक्ला,भोगनाथ वर्मा,चंद्र कुमार गुप्ता अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद वर्मा उपाध्यक्ष दुष्यंत कुमार मिश्रा,रामकुमार मौर्या महामंत्री रविन्द्र नाथ वर्मा उपमंत्री भगवान दास वर्मा,रामपाल,हरिओम शुक्ला संगठन मंत्री अवनीश कुमार गुप्ता,राजकुमार शंखवार,नरेंद्र कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ऑडिटर अजय कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी सुनील कुमार सेठी अभिकर्ता मिहीलाल,अनिल कुमार मिश्रा,रामनिवास गुप्ता आदि सैकड़ो अभिकर्ता उपस्थित हुए