झांसी
सीएनजी ऑटो में लगी आग, दमकल ने बुझाई
झांसी। नवाबाद थाना क्षेत्र के डीआरएम कार्यालय के पास उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक चलती हुई सीएनजी ऑटो में आग लग गई। आग लगने से उसके अंदर बैठी सवारियां और चालक ने भाग कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन से इलाईट चौराहा की ओर एक सीएनजी ऑटो सवारियों को लेकर आ रही थी। जैसे ही ऑटो डीआरएम कार्यालय के पास पहुंची तभी शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी से गैस सिलेंडर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग लगते देख उसमें बैठी सवारियां और चालक ने भाग कर जान बचाई वही सड़क पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया।
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी