
सहारनपुर में स्कूल समय के दौरान भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध
सहारनपुर, – सहारनपुर जिले के देहात और नगर क्षेत्र में स्कूल समय के दौरान भारी वाहनों की एंट्री पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं।
एसपी वर्मा ने बताया कि सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे और दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक भारी मालवाहकों को शहर और देहात में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर कोई वाहन इन समय पर जबरदस्ती प्रवेश करता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा और वाहन को जब्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में स्कूल खुलने और बंद होने के समय भारी वाहनों का संचालन बढ़ गया है, जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है। इसीलिए सभी थाना प्रभारियों को निम्नलिखित मार्गों पर बैरियर लगाकर भारी वाहनों के आवागमन को रोकने का निर्देश दिया गया है:
- शाहजहाँपुर-नकुड मार्ग
- सरसावा-चिलकाना मार्ग
- सरसावा-नकुड मार्ग
- चिलकाना से सहारनपुर शहर की ओर
- चुन्हेटी से हसनपुर (सहारनपुर नगर क्षेत्र की ओर)
- बेहट से कलसिया से सहारनपुर नगर क्षेत्र की ओर
एसपी वर्मा ने सभी को निर्देशों का पालन करने की अपील की और कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट एलिक सिंह एडिटर
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
8217554083