A2Z सभी खबर सभी जिले कीइन्दौरमध्यप्रदेश

कैंट बोर्ड महू को क्या देखकर दिया स्वच्छता में नंबर वन का अवॉर्ड 

 

स्वच्छता के मामले में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश का सबसे साफ़ शहर है, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में इंदौर को लगातार सातवीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब मिला था, वहीं इंदौर जिले की कैंट बोर्ड महू को भी स्वच्छता अवॉर्ड मिला था लेकिन महू विधान सभा की वास्तविक स्थिति कुछ और ही बयान कर रही है महू विधान सभा क्षेत्र में ज्यादातर कई मुख्य मार्गों पर जगह जगह बहुत अधिक मात्रा में कूड़ा कचरा पड़ा हुआ है जैसे गवली पलासिया से जामली के बीच रोड पर कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है तो जामली से नानदेड़ रोड पर तथा थवलाय की सर्विस रोड़ को कूड़ेदान में तब्दील कर दिया गया है वहीं ग्राम पंचायत अंवलाय में आस पास के कोल्ड स्टोरेज वालों ने तो सड़को पर ही सड़ी हुई गाजर बिट का ढेर लगा दिया है जो बहुत अधिक बदबु मारता हैं और सड़क पर निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जनता द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों को भी कहा जा चुका हैं किंतु उनके कान पर जू तक नहीं रेंगती हैं प्रशासन जल्द से जल्द इन पर ठोस कदम उठाए अन्यथा आने वाले समय में हर कोई रोड पर कचरा फेंकना चालू कर देगा,

location महू Mhow से vande Bharat LiveTV News Reporter Dharmendra Singh Rajput

Back to top button
error: Content is protected !!