[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

सरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही 10 किलो अवैध मादक पदार्थ गाँजा के साथ 02अंतराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सारंगढ़ संवाददाता -चित्रसेन घृतलहरे // जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक  सारंगढ़-बिलाईगढ़ कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 06.11.2024 को मुखबीर की सुचना पर 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 02 अंतर्राज्यीय आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।

प्रकरण में दिनांक 06.11.2024 को दोपहर करीबन 14:20 बजे घटनास्थल पुलिस थाना सरिया के सामने मेन रोड पर मुखबीर की सुचना पर ओडिसा राज्य से छत्तीसगढ़ होते उत्तर प्रदेश राज्य की ओर जा रहे आरोपीयान-1. अंकित यादव पिता स्व० शिवकुमार यादव उम्र 19 वर्ष साकिन विनोबानगर गांधीग्राम त्रिमुर्ती मंदिर बगल गली थाना चकेरी जिला कानपुर (उ0प्र0) 2. प्रेम साहू पिता स्व० हरेष साहू उम्र 21 वर्ष साकिन सफीपुर गांधीग्राम त्रिमुर्ती मंदिर थाना चकेरी जिला कानपुर (उ0प्र0) के कब्जा से एक सफेद काला रंग पल्सर एनएस 125 क्रमांक यूपी 78 एचई 1125 में सीट पर बैग में रखकर ले जा रहे कुल 10 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं 02 मोबाईल फोन तथा परिवहन में प्रयुक्त एक पल्सर एनएस 125 मोटर सायकल कमांक यूपी 78 एचई 1125 कुल कीमती 190000 रु० को जप्त कर आरोपीयों के विरुद्ध थाना सरिया में अप०के0-173/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट अपराध कायम कर आरोपीयों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के आरोपियों को आज दिनांक 07.11.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स०3०नि० टीकाराम खटकर, स०3०नि० सुमन कुमार चौहान, प्र०आर० सुरेन्द्र सिदार, सत्यम मण्डलोई, आरक्षक राजकुमार साव, दिलीप स्नेही, का सराहनीय योगदान रहा।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!