
अलवर कार्तिक माष के उपलक्ष्य में श्री त्रिपोलिया महादेव जी की विशेष अनुकंपा से फ्रेण्ड्स कालोनी अल्कापुरी अलवर के श्री रामेश्वर मंदिर में चल रही 7 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा में पहले दिन श्री चित्रकूट धाम उत्तर प्रदेश से पधारे श्री शिवमहा पुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू ने आज श्री शिवमहापुराण कथा का महात्म्य की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा उसी को प्राप्त होती है जो भगवान राम का अनुकरण करता है। कथा के पूर्व कथा के मुख्य यजमान कुलदीप माथुर पार्षद के नेतृत्व में गाजे बाजे के साथ श्री रामेश्वर मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें पुरुषों की अपेक्षा सैकड़ों की संख्या में माताओं बहनों ने भाग लिया। कथा सुनने वालों में आज पहले दिन पंडित सुभाष शर्मा. राजकुमार. सरोज शर्मा. ऊषा सैनी पत्नी सुरेश. संजू सैनी पत्नी सुनील सैनी. ओमलता पत्नी मुकेश. कल्पना मिश्रा पत्नी मोहन. सरोज शर्मा पत्नी बिनोद. शरवती सैनी पत्नी पूरनमल. भारती सैनी पत्नी दामोदर. मुन्नी सैनी पत्नी टेकचंद. सुसमा सैनी पत्नी अशोक तथा सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं।