
प्रशासन प्रवेश कुम जलभराव से बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल
अलीगढ़ । रामगढ पंजीपुर स्थित वहीद नगर के लोगों ने इलाके की समस्याओं को लेकर मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल • से मुलाकात की । इस दौरान बाबुद्दीन अब्बासी , मो . आरिफ ने बताया कि इलाके में जलभराव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते । बुजुर्गों को आवागमन में परेशानी होती है । उन्होंने सड़क व नाली निर्माण कराने के लिए एक मांग पत्र सौंपा । विवेक बंसल ने कहा कि शासकीय मदद से क्षेत्र में सड़क व नाली निर्माण कराया जाएगा । मौके पर डॉ . साजिद जुल्फिकार , मो . रियाज , पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल , शाहिद खान आदि मौजूद रहे ।
[yop_poll id="10"]