
गंगापुर सिटी जिले के टोडाभीम क्षेत्र में शिवसिंह सैनी के चर्चित नृशंस ब्लाईण्ड मर्डर का किया पर्दाफास, मृतक शिवसिंह की उसके घर के सामने रोड पर तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर की गई थी हत्या, पुलिस अधीक्षक महोदया गंगापुर सिटी द्वारा गठित टीमों को दिये थे सख्त निर्देश,घटना की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल प्रभारी विजय मीणा व शिव प्रसाद लगातार टोडाभीम क्षेत्र में कर रहे थे कैंप, हत्याकांड के खुलासे में रही इनकी अहम भूमिका,हत्या में शामिल मुख्य तीन आरोपीयो में से एक आरोपी शीशराम भील को किया गिरफतार, आरोपी शीश राम भील व अन्य आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल को किया बरामद।
[yop_poll id="10"]