
Manipur Violence LIVE: मणिपुर फिर सुलगने लगा है. पिछले हफ्ते जिरीबाम जिले में 6 लोगों के शव नदी में तैरते हुए पाया गया. इसके बाद से इलाके में हिंसा की चिंगारी फिर से भड़क उठी. रविवार को देर रात गुस्साई भीड़ ने विधायकों का घर फूंकना शुरू कर दिया. जिरीबाम में कई राजनीतिक दलों के कार्यालयों को जला दिया. प्रदर्शनकारियों ने इंफाल की मुख्य सड़कों पर टायर भी जलाए और गाड़ियों को रोकने के लिए सड़कों को जाम कर दिया. भड़कती हिंसा को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हाई लेवल की बैठक बुलाई है. इशमें राज्य में शांति बहाल करने चर्चा की जाएगी.

Manipur Violence LIVE: भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर फिर से हिंसा की आग में झुलसने लगा है. शनिवार को जिरीबाम में छह शव बरामद होने की खबर फैलने के बाद, कई जिलों, खासकर इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में भीड़ ने मंत्रियों, विधायकों और राजनीतिक नेताओं के करीब दो दर्जन घरों पर हमला किया और तोड़फोड़ की. इससे पहले सुरक्षा बलों का कुकी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुआ था. जिसमें कम से कम 10 कुकी आतंकी के मारे जाने की खबर है. राज्य में हिंसा के हालात को लेकर सोमवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह अहम बैठ करने वाले हैं. इसमें मणिपुर के आला अधिकारी और गृह मंत्रालय पूर्वोत्तर मामलों की देखरेख कर रहे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे
,
गृहमंत्री शाह के इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में शांति बहाली का खांका खींचने पर जोर रहेगा. बताते चलें कि मणिपुर पिछले कुछ महीनों से गंभीर जातीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है. यह संघर्ष मुख्य रूप से मेइतेई और कुकी समुदायों के बीच भूमि अधिकार, आरक्षण, और प्रशासनिक नियंत्रण को लेकर है. सितंबर में हुए हिंसा में उग्रवादियों ने ड्रोन और रॉकेट जैसे आधुनिक हथियारों के भी उपयोग करते दिखे. आइए, आज के इस ताजा ब्लॉग में राज्य में चल रहे सभी घटनाओं पर नजर रखते हैं.
Manipur Violence LIVE: हताश भीड़ ने सीएम एन बीरेन सिंह के ससुराल वालों के घर पर किया हमला- कांग्रेस
Manipur Violence LIVE: मणिपुर कांग्रेस प्रमुख केशम मेघचंद्र ने कहा, ‘यह इस डबल इंजन सरकार के तहत अराजकता का परिणाम है. मणिपुर में अभूतपूर्व उथल-पुथल ने बहुत भयावह स्थिति पैदा कर दी है. हताश भीड़ ने सीएम एन बीरेन सिंह के ससुराल वालों सहित भाजपा मंत्रियों और विधायकों के आवासों के साथ-साथ कांग्रेस विधायकों और कार्यालयों पर भी हमला किया है. भीड़ द्वारा की गई यह हिंसा बीरेन सिंह के प्रशासन की विफलता के कारण है. इसके बावजूद, माननीय प्रधानमंत्री चुप हैं और वर्तमान में दौरे पर हैं. उन्होंने मणिपुर की स्थिति पर कभी ध्यान नहीं दिया.’
Manipur Violence LIVE: पुलिस ने लोगों से की शांति की अपील
Manipur Violence LIVE: मणिपुर पुलिस ने हिंसा के बाद शहर में लगे कर्फ्यू के बाद कहा, ‘शहर में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को तत्काल 02 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए एसएसपी/सीओ को मौके पर तैनात किया गया है.’ पिछले साल मई से अब तक मणिपुर में नौकरियों और शिक्षा में सरकारी अनुदान और कोटा को लेकर जातिय हिंसा में कम से कम 250 लोगों की जान जा चुकी है और 60,000 लोग विस्थापित हुए हैं.
Manipur Violence LIVE: सात जिलों में इंटरनेट बंद, दो जिलों में कर्फ्यू
Manipur Violence LIVE: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच मणिपुर पुलिस ने रविवार को इंफाल के दोनों जिलों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया. प्रशासन ने यह फैसला छह लोगों की मौत के बाद लिया गया है. घटना के बाद मणिपुर सरकार ने सात जिलों में इंटरनेट बंद कर दिया है.
Manipur Violence LIVE: मैतेयी और कुकी समुदाय के लोगों से वार्ता का खांका तैयार होगा
Manipur Violence LIVE: मणिपुर को लेकर आज होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में मुख्य एजेंडा तय किए जाएंगे. इसमें गृह मंत्री ने रविवार को केंद्रीय बलों की बैठक बुलाई थी, इसमें कई दिशा निर्देश दिए गए थे, उनके क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में पूर्वोत्तर राज्य संबधित गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय गृह सचिव, आईबी डायरेक्टर, रॉ प्रमुख और सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल होंगे. इसमें मैतेयी और कुकी समुदाय के लोगों से एक साथ वार्ता का खांका भी तैयार किया जाएगा.
Manipur MLA Meeting: मणिपुर में विधायकों की मिटिंग, सीएम बीरेन सिंह के घर शाम को जुटेंगे विधायक
Manipur MLA Meeting: मणिपुर में हिंसा से चिंतित भाजपा विधायक आज शाम छह बजे मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के आवास पर मणिपुर की स्थिति पर समीक्षा बैठक करेंगे. यह बैठक कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) द्वारा एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा नीत मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद हुई है. मेघालय के मुख्यमंत्री ने मणिपुर में अशांति को शांत करने में विफल रहने के लिए अपने समकक्ष पर आरोप लगाया, जहां मैतेई और कुकी-जो समूहों के बीच हिंसा के कारण महीनों से अशांति है और राज्य में सामान्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
Manipur Violence LIVE: 25 उग्रावादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Manipur Violence LIVE: मणिपुर लगातार हिंसा भड़क रही है. रविवार को भड़की हिंसा में भीड़ ने कई विधायक और मंत्रियों के घरों को आग के हवाले कर दिया. इंफाल में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घरों में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाली भीड़ में शामिल 25 लोगों को इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम और बिष्णुपुर जिलों से गिरफ्तार किया गया है. इन उग्रवादियों के कब्जे से कुछ हथियार और गोला-बारूद, मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
Manipur Violence LIVE: एनपीपी ने बीजेपी से सपोर्ट वापस लिया
Manipur Violence LIVE: मणिपुर में भाजपा की सहयोगी पार्टी नेशनलिस्ट पीपल पार्टी ने 7 विधायको को साथ अपना सपोर्ट वापस ले लिया है. हालांकि, एनपीपी के इस कदम से राज्य में सत्ता के अंक गणित में कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन, बीजेपी के बड़े सहयोगी दल के इस कदम से इस इस बात की ओर इशारा है कि राज्य में शांति बहाली की प्रक्रिया में जो कदम अभी तक उठाए जा रहे हैं. उससे फिलहाल बीजेपी के घटक दल संतुष्ट नहीं है.
Manipur Violence LIVE: बराक नदी में मिले महिला के शव की पहचान के बाद भड़की हिंसा
Manipur Violence LIVE: असम पुलिस को रविवार को बराक नदी में तैरती हुई महिला का शव मिला था. कछार जिले में बराक नदी में ही यह शव मिला था, जो जिरीबाम की सीमा पर है. शव की पहचान होने के बाद जिरीबाम में रविवार देर रात कई राजनीतिक दलों के आग लगा दी गई. व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बाद सेना सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने रविवार रात इंफाल में फ्लैग मार्च किया.
Manipur Violence LIVE: मणिपुर के ताजा हालात पर गृह मंत्री शाह ने बुलाई बैठक
Manipur Violence LIVE: मणिपुर के ताजा हलात को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आज हाई लेवल बैठक बुलाई है. इसमें मणिपुर के आला अधिकारी और गृह मंत्रालय पूर्वोत्तर मामलों की देखरेख कर रहे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में शांति बहाली का खांका किस तरीके से तैयार हो और उससे जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जल्द निर्णय लेने पर जोर होगा. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मणिपुर की शांति बहाली व्यवस्था से जुड़े केंद्र और प्रदेश सरकार से जुड़े सारे आला अधिकारी शामिल होंगे.
Manipur Violence LIVE: बराक नदी में मिला बिना कपड़े की महिला और बच्ची का बोरी में भरा शव
Manipur Violence LIVE: मणिपुर में बंधकों को जान से मारने का सिससिला थम नहीं रहा है. दक्षिण असम में बराक नदी में रविवार को बिना कपड़ों के एक महिला और एक बच्ची के शव बोरी में भरकर बहकर मिलने से हड़कंप मच गया. गुस्साई भीड़ ने इंफाल घाटी में 13 विधायकों (जिनमें से नौ भाजपा के हैं) के घरों में आग लगा दिया. पुलिस ने बताया कि जैसे ही हिंसा कम होती दिख रही थी, भाजपा विधायक कोंगखम रोबिंद्रो से मिलने की मांग कर रही भीड़ ने रविवार शाम इंफाल पश्चिम में उनके पैतृक घर में घुसकर तोड़फोड़ मचा दी.
भारत के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर फिर से हिंसा की आग में झुलसने लगा है. शनिवार को जिरीबाम में छह शव बरामद होने की खबर फैलने के बाद, कई जिलों, खासकर इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में भीड़ ने मंत्रियों, विधायकों और राजनीतिक नेताओं के करीब दो दर्जन घरों पर हमला किया और तोड़फोड़ की. इससे पहले सुरक्षा बलों का कुकी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुआ था. जिसमें कम से कम 10 कुकी आतंकी के मारे जाने की खबर है. राज्य में हिंसा के हालात को लेकर सोमवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह अहम बैठ करने वाले हैं. इसमें मणिपुर के आला अधिकारी और गृह मंत्रालय पूर्वोत्तर मामलों की देखरेख कर रहे वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे
गृहमंत्री शाह के इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य में शांति बहाली का खांका खींचने पर जोर रहेगा. बताते चलें कि मणिपुर पिछले कुछ महीनों से गंभीर जातीय हिंसा के दौर से गुजर रहा है. यह संघर्ष मुख्य रूप से मेइतेई और कुकी समुदायों के बीच भूमि अधिकार, आरक्षण, और प्रशासनिक नियंत्रण को लेकर है. सितंबर में हुए हिंसा में उग्रवादियों ने ड्रोन और रॉकेट जैसे आधुनिक हथियारों के भी उपयोग करते दिखे. आइए, आज के इस ताजा ब्लॉग में राज्य में चल रहे सभी घटनाओं पर नजर रखते हैं